
[Noida] सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला ने सेंट्रल नोएडा जोन के फेज तीन थाने की एक चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर पर रेप करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि उसका पर्स गुम हो गया था और वह इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए जब संबंधित चौकी पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे ऊपर बुलाकर गंदा काम किया।
वायरल वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है और कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर ट्विट का जवाब देते हुए बताया गया है कि एसीपी वन सेंट्रल नोएडा को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक घटना काफी पहले की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। संबंधित इंस्पेक्टर भी अब उस चौकी पर तैनात नहीं है उसकी तैनाती अभी कमिश्नरेट के एक सेल में है। वीडियो की जांच जारी।है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान कर उसे संपर्क करने का प्रयास।किया जा रहा है।