
[UP] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस व थाना धौलाना पुलिस और थाना पिलखुवा पुलिस ने माननीय न्यायालय की तारीखों से फरार चल रहे तीन शातिर वांछित आरोपीयों को पकड़ कर जेल भेज दिया वांछित आरोपीयों पर सूक्षम धारों में मुकदमें पंजीकृत हैं।
तीनों आरोपीयों की पहचान।
1.राजू पुत्र करन सिह निवासी हरजसपुरा थाना हापुड देहात।
2.बिजेंद्र पुत्र दास निवासी रघुनाथपुर थाना पिलखुवा।
3.रहीस पुत्र मुनफैद अली निवासी ग्राम सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर।