मेरठ

मिलावटी पंट्रोल देने पर STF टीम ने की ताबातोड़ चेकिंग

[UP] STF की टीम ने जनपद मेरठ में नायरा कंपनी के 11 पंट्रोल पंपों पर 3 दिन पहले छापेमारी की थी। STF की 8 टीमें इस कार्रवाई में लगाई गईं। STF के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा हापुड़ और बागपत जिले में भी इन कंपनी के पेट्रोल पंपों पर घटतौली और मिलावटी तेल का खेल किया जा रहा था।

डीजल और पेट्रोल पंपों के सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजने की कार्रवाई प्रक्रिया में है। वहीं जनपद मेरठ में 5 पंपों को सील कर 5 थानों में FIR कराई गई है।

स्पेशल टॉस्क फोर्स मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम 8 टीम लगाकर छापेमारी की। इससे शहर और देहात के पंपों पर खलबली मच गई। कार्रवाई प्रशासन और आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी साथ में पहुंच गये।

लेकिन STF की टीमें इतनी थी कि मशीनों की जांच के लिए एक्सपर्ट भी साथ में लिए गए थे वहीं मिलावटी तेल को लेकर सैंपल जांच भेजे जाएंगे। अभी तक की जांच में सामने आया है कि घटतौली के साथ मिलावटी तेल भी बेचा जा रहा था।

नायरा कंपनी के माधवपुरम, परतापुर, मवाना, सैनी और भटीपुरा स्थित पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गई है। मेरठ के बाद बागपत के पंप पर कार्रवाई की है। अन्य की जांच के बाद आपूर्ति विभाग कार्रवाई करेगा।

इन 5 पेट्रोल पंपों के खिलाफ FIR

1. रायल फिलिंग स्टेशन सैनी मेरठ।

2. परतापुर फिलिंग स्टेशन दिल्ली रोड मेरठ।

3. सिद्धबली फिलिंग सेंटर मवाना ।

4. दिल्ली रोड फिलिंग स्टेशन माधवपुरम।

5. शिव सर्विस स्टेशन मेरठ बागपत रोड सिंघावली बागपत।

Show More

Related Articles

Back to top button