उत्तरप्रदेशमेरठ

मुफ्त की दावत खाकर करती थीं शादियों में सोने चांदी की चोरी

[UP MERRUT] पुलिस ने शादियों में घुसकर चोरी करने वाली MP की रहने वाली महिला गैंग को पकड़ा है। ये शातिर महिलाएं महंगे कपड़े पहनकर, महंगा मेकअप लगाकर बड़ी-बड़ी शादियों में जाती थी। धीरे से जेवर और महंगी चीजें चुराकर नौ दो ग्यारह हो जाती थी पिछले 1 साल से ये गैंग बड़ी बड़ी शादियों में चोरी कर रहा था। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने ऐसी 3 महिलाओं को पकड़ा है तीनों महिलाओं ने पूछताछ में अपना पता मध्य प्रदेश का राजगढ़ जिला बताया है।Screenshot 2022 11 05 18 21 33 93 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 1080x516

पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वो शादियों में स्टाइलिश ड्रेस पहनकर एंट्री करती थी। इनके ज्वेलरी, कपड़े देखकर कोई भी इन पर शक नहीं करता। कभी वधू पक्ष से कभी वर पक्ष से खुद को बताकर शादियों में एंट्री लेती। पहले दावत उड़ाती और मौका देखकर जेवर और दूसरे कीमती सामान उड़ा लेती।

मेरठ पुलिस ने तीन महिलाओं को पकड़ा है उसमें रानो निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ मध्यप्रदेश अक्षिता निवासी गुलखेड़ी मनीषा निवासी गुलखेड़ी हैं पुलिस को तीनों महिलाओं के पास से चोरी किए रुपए और सामान मिले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button