
[UP MERRUT] पुलिस ने शादियों में घुसकर चोरी करने वाली MP की रहने वाली महिला गैंग को पकड़ा है। ये शातिर महिलाएं महंगे कपड़े पहनकर, महंगा मेकअप लगाकर बड़ी-बड़ी शादियों में जाती थी। धीरे से जेवर और महंगी चीजें चुराकर नौ दो ग्यारह हो जाती थी पिछले 1 साल से ये गैंग बड़ी बड़ी शादियों में चोरी कर रहा था। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने ऐसी 3 महिलाओं को पकड़ा है तीनों महिलाओं ने पूछताछ में अपना पता मध्य प्रदेश का राजगढ़ जिला बताया है।
पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वो शादियों में स्टाइलिश ड्रेस पहनकर एंट्री करती थी। इनके ज्वेलरी, कपड़े देखकर कोई भी इन पर शक नहीं करता। कभी वधू पक्ष से कभी वर पक्ष से खुद को बताकर शादियों में एंट्री लेती। पहले दावत उड़ाती और मौका देखकर जेवर और दूसरे कीमती सामान उड़ा लेती।
मेरठ पुलिस ने तीन महिलाओं को पकड़ा है उसमें रानो निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ मध्यप्रदेश अक्षिता निवासी गुलखेड़ी मनीषा निवासी गुलखेड़ी हैं पुलिस को तीनों महिलाओं के पास से चोरी किए रुपए और सामान मिले हैं।