
[AMZAD] हापुड़ के नगरी बाजार समेत अन्य जगहों पर मुहर्रम को लेकर पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा व सीओ अशोक कुमार और नगर कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मुख्य बाजार व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला वहीं एएसपी ने रुक-रुककर मुस्लिम लोगो से मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम 29 जुलाई को है। इसे सभी धर्म के लोग आपसी भेदभाव का परित्याग कर त्योहार मनाए। वहीं असामाजिक तत्वों पर नजर पड़ते ही अविलंब थाने को सुचना देने की अपील की गई। मुहर्रम की जुलूस में शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है। वहीं निर्धारित रूट से ही जुलूस ले जाना होगा। इससे अलग रूट से जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।