मेरठ

मेरठ के वकील उतरे हापुड़ के वकीलों के समर्थन में जमकर की नारे बाजी

[Meerut] हापुड़ में वकीलों और पुलिस के बीच हुई नोंकझोंक मामले में मेरठ में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वकीलों ने पहले मेरठ बार के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद काफी संख्या में वकील नारेबाजी करते हुए कचहरी के मुख्य गेट पर पहुंचे। यहां से इकट्‌ठा होकर वकील अब कप्तान ऑफिस जाएंगे।

बता दें कि मंगलवार को महिला अधिवक्ता पर दर्ज एफआईआर का विरोध कर रहे वकीलों ने जाम लगाकर हंगामा कर दिया। मामले में पुलिस और वकीलों की नोंकझोंक होने लगी। इसके बाद काफी वकील पुलिस से भिड़ गए तो पुलिस ने भी वकीलों पर लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया है। कोर्ट परिसर के अंदर कर दिया। इस दौरान काफी वकीलों को चोटें भी आई हैं।

मेरठ में काफी संख्या में वकील कचहरी के बाहर इकट्‌ठा हुए हैं। यहां वकील पुलिस, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। नानकचंद सभागार में वकील एकजुट हुए और वहां से मार्च निकालते हुए कचहरी के मेन गेट पर पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके बाद वकील कप्तान को पास भी शिकायत देने जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button