
[खास रिपोर्ट] सराहनीय सेवाओं के लिए मेरठ जोन के 13 अधिकारियों-कर्मचारियों को भारत सरकार का पुलिस मेडल मिलेगा। ये मेडल उन्हें 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। भारत सरकार ने चुने गए लोगों की सूची जारी कर दी है।
गाजियाबाद से पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, 47 बटालियन PAC के प्लाटून कमांडर रंजीत प्रसाद, CBI गाजियाबाद के डिप्टी एसपी मुकेश कुमार और इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह हैं। इसके अलावा सहारनपुर से ARO वीरेंद्र कुमार वर्मा, मुजफ्फरनगर से DSP लेखा कृष्ण मोहन सक्सेना,
हापुड़ से DSP लिपिक बहादुर सिंह, मुजफ्फरनगर से इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, नोएडा से इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, सहारनपुर से इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह, मुजफ्फरनगर से सब इंस्पेक्टर रामनरेश, 6वाहिनी पीएसी मेरठ के प्लाटून कमांडर महीपाल सिंह और नोएडा से इंस्पेक्टर लिपिक सुनील गुलाटी को भारत सरकार का पुलिस मेडल मिलेगा।
यूपी STF की मेरठ यूनिट से सब इंस्पेक्टर योगेंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आकाश दीप और नोएडा यूनिट से हेड कांस्टेबल वाजिद अली भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे।