मेरठ

मेरठ में रेलवे कर्मचारी ने मोहब्ब्त का झांसा देकर ऐंठे 02 लाख रुपए

[UP] मेरठ में रेलवे कर्मचारी द्वारा युवती को सरकारी नौकरी का रौब दिखाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती से शादी का वादा किया। उससे पैसे भी ले लिए। बाद में युवक ने शादी से इनकार कर उसके वीडियो फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए। पीड़िता ने पुलिस से न्याय मांगा है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवती के अनुसार 2021 में उसकी दोस्ती पड़ोस के युवक से होती है। युवक उस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवती से प्यार का नाटक करता है। इस दरम्यान दोनों एक दूसरे के साथ घूमते हैं युवक युवती की तस्वीरें खींचकर वीडियो बना लेता है। तभी युवक की रेलवे में नौकरी लगने की बात होती है। इसके लिए उसे 2 लाख रुपयों की जरूरत पड़ती है। युवती को मोहब्बत का वास्ता देकर युवक उससे पैसे की मांग करता है।

कहता है कि नौकरी लगते ही हम दोनों शादी कर लेंगे और आराम से जिंदगी गुजारेंगे। तू बस पैसे का इंतजाम कर दे। युवक के कहने पर लड़की अपने घरवालों की नजर बचाकर शादी के लिए रखे 1.60,000 रुपए चुराकर युवक को दे देती है। पैसे देकर युवक की नौकरी रेलवे में लग जाती है। जून 2021 में युवक ट्रेनिंग के लिए चला जाता है। लौटकर आने पर युवती से शादी के लिए इंकार कर देता है।

युवक का कहना है कि उसकी सरकारी नौकरी है उसके घरवाले उसकी कहीं अच्छी जगह बड़ा दहेज लेकर शादी करेंगे। किसी सरकारी नौकरी वाली लड़की से ही अब मैं शादी करुंगा। युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर घर भी बुलाता रहा। जब युवती ने घर आने से इंकार कर दिया तो रेलवे कर्मचारी ने उसके वीडियो फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए। युवती ने सारी बात परिजनों को बताई अब पुलिस से न्याय की मांगा है।

वहीं सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है अपने सहपाठी, उसके भाई के ऊपर गलत वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है, शिकायत मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button