
[HAPUR] जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम की तैयारी हेतु बैठक कर रही थी l बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में ताजियों की संख्या 28 है ताजियों की ऊंचाई 12 से 15 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए किसी नई परंपरा का परिपालन नहीं किया जाएगा जनपद हापुड़ में मोहर्रम पर निकाले जाने वालों की जलुंसो की संख्या 41 है मजलिसों की संख्या 48 है मोहर्रम के महत्वपूर्ण तारीखें 28 और 29 जुलाई हैं बैठक में जिला अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि वह समय से पूर्व शांति समिति की बैठक कर ले अधिशासी अधिकारीगण भ्रमण कर मार्गो की स्थिति देख ले कर्बला में प्रकाश व्यवस्था समुचित होनी चाहिए l नीचे तारों को विद्युत विभाग समय से पहले ठीक करा ले ताकि कोई दुर्घटना ना घटित हो जलूसों वाले मार्गो पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रहे l सड़कों पर कहीं जलभराव की स्थिति ना रहे l मोहर्रम का यह पर्व शांतिपूर्ण वह सब के सहयोग से मनाया जाना चाहिए l
बैठक में सभी उप जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, व जिला स्तरीय अधिकारी तथा धर्मगुरु व मौलाना व काजी उपस्थित रहे l