ग़ाज़ियाबाद

यूपी के गाजियाबाद जिले से 04 मासूम लापता

[UP] गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से चार बच्चे रविवार रात संदिग्ध परिस्थति में लापता हो गए। चारों आपस में दोस्त थे और घर आसपास थे।परिजनों ने पहले अपने स्तर पर चारों की खोजबीन की। जब पूरी रात कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने सोमवार सुबह नंदग्राम थाने पर पहुंचकर उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नंदग्राम एसीपी आलोक दुबे ने बताया, नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी से सोमवार को चार बच्चों के अपने घरों से कहीं चले जाने की सूचना प्राप्त हुई। सभी बच्चों की उम्र 9 से 14 साल के बीच है। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश की जा रही है। इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड़ गांव से 10वीं का छात्र कार्तिक उर्फ गोलू 17 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने कई जगह ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद कार्तिक के पिता।अमित कुमार ने सोमवार को थाना नंदग्राम पर उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

Show More

Related Articles

Back to top button