नोएडा

यूपी रोडवेज बस में इंजन खराब होने से लगी भयानक आग।

[Noida] नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैवलर बस के इंजन में आग लग गई। गाड़ी में 18 लोग सवार थे। इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने तुरंत बस को किनारे किया। सभी सवारियों को बाहर निकाला गया। करीब 20 मिनट तक बस धधकती रही। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

इंजन में तकनीकी खामी के कारण आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक्सप्रेस-वे पुलिस प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि परी चौर से 18 सवारियों को बैठाकर बस नोएडा के सेक्टर 37 के लिए रवाना हुई थी। जब गाड़ी पंचशील अंडरपास के पास पहुंची तभी इंजन से धुआं निकलने लगा।

चालक ने तुरंत बस को रोक दिया और सवारियों को बाहर निकाला मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। टायर में आग लगने के कारण काला धुआं दूर तक नजर आ रहा है। मौके पर भीड़ जमा हो गई और घटना का वीडियो बनाया। सभी यात्री सुरक्षित है।

Show More
Back to top button