नोएडा

CM योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर दौरा 1 नवम्बर को करेंगे पत्रकारों से वार्तालाप

[Noida] ग्रेटर नोएडा में डाटा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंच गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी, गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, तीनों प्राधिकरण के सीईओ और जिले के कलेक्टर मौजूद होंगे।

13 पत्रकारों के साथ मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों से भी मुलाकात करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जिले के 13 पत्रकारों के साथ मुलाकात करेंगे। इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद होंगे।

जिले को मिलेगी 1,670 करोड़ रुपए की सौगात।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ जिले को 1,670 करोड़ रुपए की परियोजनाओ की सौगात देंगे। आते हो योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े डाटा सेंटर का उद्घाटन किया है। योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लोगों से मुलाकात करने के बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

1 नवंबर CM योगी कार्यक्रम की लिस्ट।

सुबह 10.10 बजे- आगमन,इंडिया एक्सपो मार्ट,ग्रेटर नोएडा।

10.10 बजे से 11 बजे तक- राष्ट्रपति महोदया का आगमन/स्वागत।

11 से 12.25 तक- वॉटर वीक का राष्ट्रपति महोदया द्वारा उद्घाटन, मुख्यमंत्री की सहभागिता-इंडिया एक्सपो मार्ट।

12.30 बजे- आगमन,ग्रे.नो.प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-4 नॉलेज पार्क,जनसभा स्थल।

12.30 से 1.30 तक- औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की 1600 करोड़ लागत की गंगाज़ल परियोजना व अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण/जनसभा- सेक्टर नॉलेज पार्क-4,ग्रे.नो।

1.45 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, गौतम बुद्ध वि.वि. ग्रे.नो।

2.05 बजे- आगमन,हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद।

2.10 बजे- प्रस्थान,हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद।

3 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ।

Show More
Back to top button