खास रिपोर्ट

रक्षा बंधन के पर्व पर रोडवेज बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा

[खास रिपोर्ट] रक्षा बंधन पर मंगलवार से रोडवेज बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस बार बहनें दो दिन बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी। डिपो से 24 घंटे यात्रियों को बस की सुविधा मिलेगी। बस दो से छह अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। इसके अलावा पूछताछ कक्ष 24 घंटे काम करेगा। इसके लिए आप 0120-2507864, 9557789076 , 7906352776 और टोल फ्री नंबर 18001802877 पर फोन कर सकते है।

Show More

Related Articles

Back to top button