हापुड़। बुधवार की रात को थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चौकिंग के दौरान आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे 5 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस, 5 अवैध तमंचे 8 जिन्दा कारतूस व एक होंडा सिविक कार आदि बरामद हुई है।
बता दें कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे 5 अभियुक्त। अन्दीप पुत्र देवेन्द्र। पवन पुत्र जतन। शोभित कुमार पुत्र पप्पू सिंह। विक्रम मावी पुत्र मनवीर।नीशू वसूटा पुत्र सुनील को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।