
[HAPUR] जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने आनन्दम मण्डप के पास से चार शातिर चोरों को धर दबोचा जिनके कब्जे से एसी का कम्प्रेशर व लोहे का स्टैण्ड व 5000 हजार रूपए घटना में शामिल ई-रिक्शा और साथ ही एक अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस बरामद हुऐ।
चोरों की पहचान कुछ इस प्रकार हुई
शहजाद पुत्र जमील निवासी मजीदपुरा।
सलमान पुत्र रईस निवासी रफीकनगर।
अनस पुत्र राहत निवासी रफिकनगर।
जुल्ला पुत्र इन्साफ निवासी रफीकनगर।