
Hapur। बृहस्पतिवार को हापुड़ में पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।
शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति दिवस में एवं झण्डा दिवस के अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने जनपद में हुई वालीवॉल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन जिसके अनुक्रम में बृहस्पतिवार को नगर पालिका हापुड़ में शहीद स्मारक पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीदों को नम आंखों से नमन किया।
हापुड़ एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह व सिटी सीओ अशोक सिसौदिया ने कहा कि हमें शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हम शहीदों की शहादत को नमन करते है।