
[राजनितिक] राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल दिल्ली की आजादपुर मंडी के सब्जीवाले और उसके परिवार से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। ये सब्जीवाला जब उन्हें सर कहता है तो राहुल कहते हैं मेरा नाम राहुल है मुझे सर मत कहो।
राहुल ने वीडियो के साथ लिखा है- रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।सब्जीवाले ने राहुल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। दरअसल रामेश्वर ने राहुल गांधी से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी। मंडी से सब्जी ना खरीद पाने के कारण रामेश्वर के आंसू निकल आए थे। संसद में कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गगोई ने रामेश्वर की उस वायरल वीडियो की चर्चा करते हुए देश में महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे। इस दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार को इस वीडियो के बहाने घेरनेकी कोशिश की थी।
सब्जी बेचने वाले रामेश्वर का वीडियो राहुल गांधी ने भी शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद भोर में मंडी में सब्जी विक्रेताओं का हाल जानने के लिए आजादपुर सब्जी मंडी पहुंच गए थे।
यह मुलाकात 14 अगस्त को हुई थी। राहुल गांधी ना सिर्फ सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मिले बल्कि साथ बैठकर खाना भी खाया। दोनों की साथ बैठकर खाना खाते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं।