
[UP HAPUR] जिला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियारों के बल पर बदमाशों ने देहरा ग्राम की झाल के पास ओला कंपनी की कैब लूट ली और ड्राइवर को 100 रु किराए के लिए देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और उसने मामले की जांच शुरू कर दी।
मंगलवार की देर रात दो बदमाशों ने दिल्ली के सराय काले से ओला के माध्यम से जनपद हापुड़ की ओर जाने के लिए कैब ऑनलाइन बुक की जिसके पश्चात नई दिल्ली के सरिता विहार निवासी संजय कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लेकर ऑनलाइन हुई बुकिंग के पश्चात सवारियों को बिठा कर चल दिया।
ड्राइवर संजय कुमार ने अपनी गाड़ी को ओला में लगाया हुआ है। जैसे ही गाड़ी हापुड़ के पास पहुंची तो बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार के ड्राइवर को औद्योगिक क्षेत्र की ओर गाड़ी मोड़ने का इशारा किया। ड्राइवर को समझते देर न लगी की वह बदमाशों के चुगल में फंस चुका है।
और उसने गाड़ी को बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान की ओर मोड़ दिया जहां देहरा ग्राम की झाल के पास बदमाशों ने ड्राइवर को गाड़ी से नीचे फेंक दिया और किराए के लिए सो रुपए देकर मौके से गाड़ी को लेकर नो दो ग्यारह हो गए सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार स्वामी संजय कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।