
[उत्तर प्रदेश] मेरठ के परतापुर में 2 दिन से लापता व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने से हड़कप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराकर उसके परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्क्युरी भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
2 दिन पूर्व टेकचंद निवासी ब्रिज विहार कॉलोनी घर से बिना बताए लापता हो गया था। इस दौरान टेकचंद के परिवार वालों ने परतापुर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद थाना पुलिस ने टेकचंद की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि परतापुर रेलवे ट्रैक के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की।पहचान कराने के बाद घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को दी।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव। परतापुर थाना प्रभारी रामपाल सिंह का कहना है कि मृतक के परिवार वालों ने 2 दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। सोमवार को उसका शव मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।