
[खास रिपोर्ट] रेल यात्रियों को जल्द ही महंगाई का झटका लगने वाला है प्लेटफार्म पर मिलने वाला खाना अब महंगा हो जाएगा हालांकि, राहत की बात यह है कि आम यात्री के खाने की कीमत यानी थाली वाला खाना महंगा नहीं होगा। स्टेशन पर बिकने वाले समोसे, बिरयानी आदि की कीमत बढ़ाई जाएगी मंडल रेल प्रशासन ने 97 प्रकार के खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा है। रेलवे में खान-पान की कीमत की तय करने के अधिकार अलग-अलग हैं। आम लोगों के खाने की कीमत (थाली में एक साथ दिए जाने वाले चावल दाल, रोटी व सब्जी) साधारण नाश्ता पानी चाय व जनता खाना की कीमत रेलवे बोर्ड द्वारा तय की जाती है। रेलवे बोर्ड ने इस खाने की कीमत तीन साल पहले की बढ़ा चुका है। अब रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर बिकने वाला खाना जैसे समोसा, सभी प्रकार की बिरयानी, डोसा, ब्रेछ पकौड़ा, स्पेशल खाना, पनीर से तैयार वाला होने वाले खाने की कीमत तय करने का अधिकार जोनल रेलवे को सौंप दिया है। अब जोनल रेलवे प्रत्येक दस साल पर स्टेशन पर बिकने वाले खाने की कीमत निर्धारित करेगा। इससे पहले उत्तर रेलवे में वर्ष 2012 में खाने की कीमत बढ़ाई गई थीं।