
[HAPUR] एसपी महोदय के निर्देशन में सीओ ट्रैफिक ने यातायात महोदया के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में साईलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाईकिलों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन पटाखा।अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा जिले के मुख्य चौराहे पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर पटाके की आवाज निकलने वाली करीब 200 बुलेट के साईलेंसर निकलवाए गये और साथ ही साईलेंसर पर रोड़ रोलर के माध्यम से नष्ट कराया गया।