[HAPUR] रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना और आगामी नगर निकाय चुनाव में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में डीएम मेधा रूपम एवं एसपी दीपक भूकर की अध्यक्षता में राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान योजना के 17 प्रकरणों पर चर्चा की गई। जिसमें 14 प्रकरणों को स्वीकृत कर लिया गया। जबकि तीन प्रकरणों को अस्वीकृत किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी ने डीएम मेधा रूपम-एसपी दीपक भूकर के समक्ष 17 प्रकरणों पर चर्चा की। इस दौरान 3 प्रकरणों को निरस्त किया गया। जबकि 14 प्रकरणों को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि 14 प्रकरणों के पीड़ित और लाभार्थियों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए। एसपी ने कहा कि जिन प्रकरणों में अभी तक मेडिकल या चार्जशीट नहीं लगी है, उस कार्य को जल्द किया जाए।अध्यक्षता में ये लोग रहे मौजूद रहें। सीडीओ प्ररेणा सिंह, एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान, एएसपी मुकेश कुमार मिश्र, एसडीएम विवेक कुमार यादव, एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ अशोक कुमार आदि शामिल रहे।