हापुड़

लडाई झगडे करने वाला वांछित गैंग पकड़ा गया।

[UP AMJAD] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने मार पीट दादागिरी लडाई झगडे से सम्बन्धित धाराओं में में वांछित चल रहे 06 शातिर लोगो को हापुड़ निजामपुर बाइपास के पास से गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

लडाई झगडे करने वाले अभियुक्तों का नाम व पता।

पंकज पुत्र फूल सिंह निवासी मुरादपुर थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।

 विशाल पुत्र सुन्दर निवासी प्रहलादनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।

शैंकी पुत्र राकेश निवासी भीमनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।

गुलशन पुत्र राकेश निवासी भीमनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

सुभम उर्फ शिवम पुत्र किशोर निवासी भीमनगर थाना हापुड देहात।

गुलशन उर्फ भीम पुत्र सुनील निवासी सुभाषनगर थाना हापुड देहात।

Show More

Related Articles

Back to top button