हापुड़

लम्पी बीमारी को देखते हुऐ मेले में नही होगा पशुओं का प्रवेश

Hapur। जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा मेला गढमुक्तेश्वर का आयोजन दिनांक 29।10।2022 से किया जाना है मेला अत्यधिक पौराणिक एवं धार्मिक होने के कारण इस मेले में आस पास के राज्यों तथा जनपदों से लगभग 20-25 लाख श्रद्धालु भाग लेते हैं। उक्त गंगा स्नान मेले के साथ-साथ मेले में अश्व प्रर्दशनी अश्व विपणन क्रय-विक्रय का कार्य भी होता रहा है।

लेकिन इस वर्ष शासन से जारी दिशा निर्देशों तथा निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ से दूरभाष पर प्राप्त मौखिक आदेशों के क्रम में लम्पी स्किन डिजीज रोग के कारण मेले में अश्व प्रर्दशनी विपणन कय विक्रय पर रोक लगायी गयी है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कार्तिक पूर्णिमा मेला गढमुक्तेश्वर-2022 में गधे–घोड़े खच्चर गाय बैल व भैसा बुग्घी का प्रवेश पूणतया निषेध रहेगा अगर किसी श्रद्धालु के द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो उसे मेले में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा साथ ही उस पर उचित जुर्माना भी लगाया जायेगा।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि गधे-घोड़े, खच्चर, गाय, बैल व भैसा-बुग्घी शुरूआती स्थल अपने घरों से ही न निकल पायें तथा गंगा स्नान मेलें में किसी भी गधे–घोड़े, खच्चर, गाय बैल व भैसा- बुग्घी का प्रवेश आपके जनपद से जनपद हापुड़ में ना होने पाये जिससे पशुओं में फैलने वाली घातक वायरल बीमारी लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप को रोका जा सके और कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर 2022 का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button