
[HAPUR] गढ़मुक्तेश्वर में कुछ दिन पूर्व लावारिस अवस्था में मिली बच्ची की सेहत में सुधार है। उसके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए बाल कल्याण सीमित के अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गढ़ रोड स्थित सीएचसी पहुंची।
बच्ची एमएनसीयू (मदर न्यू केयर बोर्न सेंटर) में भर्ती है। आला अधिकारियों ने दावा किया है कि सोमवार को बच्ची को रामपुर में भेजने का काम किया जाएगा।
7 नवंबर को मिली थी बच्ची। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि सात नवंबर को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में नहर के किनारे एक नवजात बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद सूचना उनकी टीम को प्राप्त हुई। तभी से समिति के पदाधिकारियों ने नवजात बच्ची के परिजनों को खोजने का काम कर रहे है।
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ। बच्ची को बेहद गम्भीर हालत में गढ़ रोड स्थित सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहीं वह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे ओर बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि यदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बच्ची के स्वस्थ्य होने की जानकारी देंगे तो उसे सोमवार को रामपुर में बालिका गृह में भेजने का काम किया जाएगा ।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ दिखाई दे रही है। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी आगे की कार्रवाई समिति के पदाधिकारियों को करनी है।