
[उत्तर प्रदेश] हापुड़ में शनिवार की शाम को थाना सिम्भावली पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दस दिन पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए एक मोबाइल फोन और 1300 रुपए की नगदी बरामद की है।
शनिवार की शाम सिम्भावली थाना प्रभारी संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक जाते दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी । जिनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायिरंग कर दी। जिससे बचते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाइक गिर गई और दोनों बदमाश जंगल में भाग लिए। एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। जिसके लिए जंगल में कांबिंग की जा रही हैं।पकड़े गए बदमाश के करने से दस दिन पहले हुई लूट के 1,300/- रुपये मोबाइल फोन, अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम सौरभ निवासी खाद मोहननगर थाना स्याना जनपद बुलंदशहर बताया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी हैं। जिसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 25 जुलाई को थाना सिम्भावली क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में लूट,चोरी, हत्या का प्रयास एवं आम्स एक्ट आदि से संबंधित एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।