
हापुड़। लूट और छिनैती के आरोपी को हापुड़ पुलिस ने शुक्रवार को नरैना बम्बा के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने 02 देशी तमंचे एक पल्सर बाइक और लूटे हुऐ 2 लाख 51 हजार 360 रूपए व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उ०नि० रामकिशोर सिंह व उ०नि० अतुल कश्यप ने हमराहियों के साथ नरैना बम्बा के पास ने घेराबंदी की इस दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को समर्पण करने की चेतावनी दी पुलिस से खुद को घिरा हुआ देख दोनों बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की गई जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों को पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों बदमाशो को उपचार के अस्पताल भेज दिया। पूछताछ में बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ सलीम पुत्र फकरुद्दीन निवासी हसूपुर व दूसरे बदमाश ने नसीर पुत्र असक अली निवासी अब्दुल्लापुर मोडी के रूप में हुई है पूछताछ के दौरान बदमाश ने 20 अक्टूबर की शाम को में साथी के साथ कपूरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मैने अपने साथी के साथ कलेक्शन एजेंट को तमंचा दिखाते हुऐ कलेक्शन एजेंट से करीब 2 लाख 51 हजार 360 रूपए लूट की नकदी लूट की थी। ये बात बदमाशो ने स्वयं स्वीकार की।