
(हापुड़) पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बृहस्पतिवार की रात को हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अन्तर्गत गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को बन्द ढाबे में लूट की योजना बना रहे चोरों को घेरा बन्दी करते हुऐ गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।
शातिर बदमाशों की पहचान कुछ इस प्रकार हुई है हापुड़ के थाना देहात मोहल्ला चैनापुरी के अकरम, अनस, हापुड़ गढ़चुंगी बनारसीपुरा अविनाश जनपद गाजियाबाद थाना लोनी गांव बेहटा के सरफराज के रुप में हुई है।
बदमाशो के पास से एक अवैध तमंचा तीन चाकू और कारतूस बरामद हुऐ बदमाशो के खिलाए थाना हापुड़ देहात और थाना हाफिजपुर, थाना हापुड़ नगर और थाना गढ़मुक्तेश्वर में मुकदमें पंजीकृत हैं।