
हापुड़। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12.11.2022 को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 15-10-2022 शनिवार को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेशानुसार श्री कमलेश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश (एम.पी./एम.एल.ए.) हापुड़ एवं अपर जिला जज (एस.सी/एस.टी.) हापुड़ श्री उमाकान्त जिन्दल द्वारा जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी / अपर जिला जज, हापुड़ डा० रीमा बंसल की देखरेख में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ श्रीमति लवली जायसवाल के द्वारा किया गया। बैठक में श्री कमलेश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश (एम.पी./एम.एल.ए.), हापुड़ द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदलात में चिन्हित वादों में सम्मन की तामीला कराये जाने हेतु निर्देश दिये, एवं प्रशासनिक स्तर लंबित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत कर निस्तारित कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये। माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ के आदेशानुसार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय हापुड़ तथा जनपद के समस्त बाह्य न्यायालयों व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, बैठक में प्रशासनिक विभाग से प्रतिनिधि अभिहीत अधिकारी हापुड श्री सनीश कुमार, प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी गढमुक्तेश्वर श्री विनोद कुमार, कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका हापुड श्री अवधेश कुमार, सी०ओ० गढमुक्तेश्वर स्तुति सिंह एवं नगर पंचायत बाबूगढ़ से श्री विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आज जिला कारागार डासना में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसमें श्री अरुण कुमार सिविल जज (जू०डि०)/एफ.टी.सी.-। द्वारा जेल लोक अदालत हेतु नियत 10 वादों में से 03 मामलों का निस्तारण कर जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया गया।