[खास रिपोर्ट] मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की। सहारनपुर से प्रयागराज के लिए वन्देभारत ट्रेन चलाये जाने की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में उसका रूट तय करने की मांग की।
मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर-खुर्जा-कानपुर होते हुए प्रयागराज तक चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त रेलमार्ग पर भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। इस पर वन्देभारत ट्रेन चलाया जाना आर्थिक दृष्टि से भी उपयोगी होगा।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को मेरठ से हापुड़-मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक वन्देभारत ट्रेन चलाये जाने की पूर्व में की गयी मांग को भी याद दिलाया। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू परतापुर स्टेशन के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने का अनुरोध किया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से मेरठ तथा पानीपत के मध्य रेल मार्ग निर्माण करने का कार्य मंत्रालय द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराये जाने की मांग की उन्होंने कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा पानीपत हरियाणा में अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं आर्थिक केंद्र है, परन्तु मेरठ व पानीपत के मध्य अभी तक कोई रेल संपर्क नहीं है।
मेरठ हैंडलूम, खेल उद्योग, प्रकाशन उद्योग, स्वर्ण आभूषण निर्माण उद्योग तथा गुड एवं चीनी का प्रमुख उत्पादन केंद्र है। मेरठ को पानीपत जैसे महत्वपूर्ण नगर से रेल के द्वारा जोड़ने के महत्त्व को सरकार ने स्वीकार करते हुए वर्ष 2017 के रेल बजट में सर्वेक्षण हेतू 300 करोड़ रूपये की धनराशी भी अवमुक्त की थी।
इस रेल संपर्क से मेरठ के साथ मुजफ्फरनगर, बागपत एवं शामली तथा हरियाणा में पानीपत व समीपवर्ती क्षेत्रों का अधिक तेजी से विकास होगा अतः मेरठ तथा पानीपत के मध्य रेल मार्ग निर्माण करने का कार्य मंत्रालय द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराया जाये।