खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशदुनियाराज्यहापुड़

विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर किया सम्मानित

Hapur। पुलिस स्मृति दिवस पर उपलक्ष्य में पुलिस लाइन हापुड़ में दिनांक 21-अक्टूबर-2022 से 31-अक्टूबर-2022 तक प्रस्तावित विभिन्न खेलों कार्यक्रमों के अंतर्गत हापुड़ रिजर्व पुलिसIMG 20221023 WA0041 लाइन में वॉलीबॉल मैच का आगाज हुआ जिसमे पुलिस लाइन की टीम को विजय प्राप्त हुई और उपविजेता टीम सर्किल पिलखुवा पुलिस टीम बनी जिसमे एसपी दीपक भूकर ने खेल के मैदान मेंIMG 20221023 WA0040 पहुंचकर विजेता टीम और उपविजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button