हापुड़

विधायक का स्टीकर लगाकर हंगामा करना पड़ गया भारी।

Hapur। गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली क्षेत्र में हाईवे किनारे विधायक का स्टीकर लगाकर लग्जरी कार खड़ी कर हूटर बजाते हुए हुड़दंग कर रहे 9 युवकों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया वहीं कार को सीज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान हाईवे किनारे एक लग्जरी कार खड़ी हुई दिखाई दी जिसके शीशे पर विधायक का स्टीकर लगा था।कार सवार नौ युवक हूटर बजाते हुए सड़क पर हंगामा कर रहे थे। युवकों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमरोहा जा रहे हैं।

जिन्होंने अपने नाम राशिद वसीम रोजूदीन कलीम आमिर तौफिक शाहबाज अनस और समीर निवासी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताए। वहीं युवकों से स्टीकर और हूटर के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके जिसके बाद कार को सीज करते हुए आरोपी युवकों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है थाना प्रभारी ने बताया कि कार के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button