शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक वी0के0सिंह क्षेत्र-2 हापुड़ मय स्टाफ के साथ आज दिनांक मंगलवार को 18/10/2022 को C.U.G नम्बर पर प्राप्त शिकायत पर प्रात 8 बजे अचपलगढी देशी शराब दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें विक्रेता समय पूर्व बिक्री करता नही पाया गया । व इसी क्रम में अचपलगढी विदेशी अचपलगढी बीयर खैरपुर (क) खैरपुर (ख) दुकानों का समय से पूर्व निरीक्षण किया साथ ही दुकानों के पास स्थित कैंटीन का भी निरीक्षण किया गया। कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शराब बरामद नही हुई। अवैध शराब की रोकथाम और वैध शराब की बिक्री हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।