
Hapur। शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के गढ़ मेला पर दिये गये विशेष प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया हापुड़ के द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में रविवार की शाम को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ द्वारा मेले क्षेत्र में बैठक बाद उस के पास स्थित देशी विदेशी व बीयर दुकान मीरा की रेती देशी दुकान
अल्ला बक्शपुर आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण से पूर्व टेस्ट पर्चेज कराया गया व सही पाया गया निरीक्षण के दौरान बिक्रेताओं को ग्राहकों के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।