हापुड़

शराब के ठिकानों पर छापेमारी।

Hapur। शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के गढ़ मेला पर दिये गये विशेष प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया हापुड़ केIMG 20221030 WA0092 copy 640x400 द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में रविवार की शाम को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ द्वारा मेले क्षेत्र में बैठक बाद उस के पास स्थित देशी विदेशी व बीयर दुकान मीरा की रेती देशी दुकानIMG 20221030 WA0093 copy 640x400 अल्ला बक्शपुर आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण से पूर्व टेस्ट पर्चेज कराया गया व सही पाया गया निरीक्षण के दौरान बिक्रेताओं को ग्राहकों के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button