बुलंदशहर

शराब ट्रक पलटने से लोगो ने शुरू की लूट उठा ले गए 300 400 शराब की पेटियां

[UP] जनपद बुलंदशहर में खानपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत गांव जाड़ोल में रविवार की सुबह देशी शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया वही पास के ग्रामीण लोग 300 से अधिक शराब की पेटियां लूटकर फरार हो गए।

जनपद अलीगढ़ से दस टायरा ट्रक में भरकर देशी शराब की करीब 1500 पेटियां वाया जहांगीराबाद होते हुए जनपद हापुड़ जा रही थी वहीं रविवार की सुबह चार बजे औरंगाबाद जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव जाड़ोल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक बरेली के शाहजहांपुर निवासी शयोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली की शराब से भरा ट्रक पलट गया है तो तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे करीब 300 पेटियां में भारी शराब को लूटकर ले गए।

स्थानीय पुलिस ने आबकारी विभाग को घटना की जानकारी दी। शराब लूट की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन फानन में स्याना डीबाई और अनूपशहर के प्रभारी मौके पर पहुंचे।

चालक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। आबकारी अधिकारियों ने ट्रक को चेक किया तो उसमें करीब 300 पेटियां गायब मिली बाद में अधिकारियों ने दलित बस्ती में शराब बरामद करने के लिए सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्रामीण ने पुआल में तो किसी ने मकानों की छत पर शराब छुपा दी। पुलिस ने महिलाओं समेत कई लोगे को हिरासत में लिया।

Show More
Back to top button