
Hapur। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बलवापुर शराब ठेके के पीछे खाली खेत में से 03 शराब तस्करों को धर दबोचा शराब तस्करों के कब्जे से अवैध देशी शराब, खाली पव्वे, ढक्कन व होलो ग्राम एवं 2510 रूपये नकदी बरामद हुऐ।
तीनों शराब तस्करों की पहचान कुछ इस प्रकार हुई है विपिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी टूण्डाखेडा उर्वेश कुमार पुत्र राकेश निवासी नगला मोहन राहुल कुमार पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम बलवापुर के रूप में हुई है।