
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चोरी की सूक्षम धारों में वांछित चल रहा कलीम पुत्र नवाबूद्दीन को कस्बा शाहजहाँपुर थाना किठौर जनपद मेरठ से दबिश देने के बाद गिरफ्तार कर लिया शातिर चोर के पास से घटना में उपयोग हुई अपाची बरामद की है।