
[UP Dinesh] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को सूचना के आधार पर थाना सिम्भावली पुलिस ने 03 चोरों को सिखैडा फ्लाईओवर के पास से सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तार कर लिया शातिर आरोपियों के कब्जे से मौके पर ही टाटा एस गोल्ड कार व चोरी की बाईक डिस्कवर एक एलपीजी सिलेंडर और 8 हज़ार रूपए नकदी मिले और 03 तमंचे कारतूस सहित।
आरोपीयों की पहचान कुछ इस प्रकार है।
1. सचिन पुत्र भीम सिंह निवासी राजपुर हाइकोर्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
2. जितेन्द्र पुत्र जय सिंह निवासी राजपुर हाईकोर्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
3. ओमवीर पुत्र खेम सिंह निवासी राजपुर हाईकोर्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड