मेरठ

शादी के घर में छाया मातम महिला कॉन्स्टेबल का बाथरूम में मिला शव

[Meerut] सरधना की रहने वाली गीता तालियान मुज़फ्फरनगर में कॉन्स्टेबल थी और मंगलवार को उसकी बारात आनी थी, लेकिन उससे 48 घंटे पहले गीता इस दुनिया को अलविदा कह गई।Screenshot 2023 02 07 23 59 33 47 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 640x420

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी से 48 घंटे पहले महिला सिपाही की संदिध परिस्थितियों में मौत हुई. साथ ही उसकी मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला. शादी की खुशियां गम में बदल गई और परिवार में मातम पसरा हुआ है. हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद गीता बाथरूम नहाने तो गई लेकिन जिंदा वापिस नहीं लौटी थी, जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर वह बेहोशी की हालत में बाथरूम में पड़ी मिली।

जिस परिवार में गाना बजाना चल रहा था, वहां गम के समंदर में खुशियां डूब चुकी थी. दरअसल, मेरठ के सरधना की रहने वाली गीता तालियान मुज़फ्फरनगर में कॉन्स्टेबल थी और मंगलवार को गीता की बारात आनी थी, लेकिन उससे 48 घंटे पहले गीता इस दुनिया को अलविदा कह गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ और बिसरा सुरक्षित रख लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button