
[UP] हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित ततारपुर ओवर ब्रिज गोल चक्कर समेत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और सड़क हादसों पर विराम लगाने के उद्देश्य से ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं जिससे पीछे आ रहा वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से उचित दूरी बनाए रखें। इसके साथ ही हुड़दंगियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और प्रतिबंधित वस्तुओं को पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस की इस चेकिंग से हुड़दंगियों में जबरदस्त हड़कंप मचा रहा। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी आदि ने भी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए।