हापुड़

संगठन को मजबूत करने में जुटी राष्ट्रीय लोकदल मैदा व्यापारी लक्ष्मण गोयल को मिली पार्टी की सदस्यता

[HAPUR] राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी और संगठन को मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है। हापुड़ में पार्टी के नेताओं ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए संकल्प लिया।

इसी बीच रविवार 06 नवंबर 2022 को हापुड़ प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी व राज्यसभा सांसद से मुलाकात करते हुए एक गुलाब का दस्ता भेट किया और प्रतिनिधि मंडल ने हापुड़ निवासी मैदा व्यापारी लक्ष्मण गोयल को रालोद की सदस्यता दिलाई।

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा रालोद किसान गरीब मजदूरों की पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल नौजवानों की हमेशा आवाज उठाती है। इसलिए गांव से शहरों तक सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक लक्ष्य बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करे।

हापुड प्रतिनिधि मंडल से मुलाकत करने वाले पार्टी के दिग्गज नेता प्रदेश सचिव अब्बास अली प्रदेश सचिव शिव कुमार चौधरी जिला प्रभारी हेमंत मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष हापुड गुलवीर सिरोही आदि पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button