खास रिपोर्ट

सगे पोते ने ही उतारा अपने दादा को मौत के घाट

Hapur। जहां दुनिया दिवाली का जशन मना रही थी वही लालची पोते ने अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया था।

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 25 अक्टूबर 2022 को मौहल्ला पीरबाहुउद्दीन में वृद्ध व्यक्ति बाबूराम पुत्र चम्पत का शव उसके मकान मे मिला शव को देखकर परिवार में हालचल मच गई सूचना प्राप्त होने पर हापुड़ पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुऐ पोस्टमार्टम का पर्चानामा भरते हुऐ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया और परिवार को आश्वासन दिया जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

घटना के दिन से ही हापुड़ नगर पुलिस कारवाई में लग गई वही कड़ी मशक्कत के बाद हापुड़ नगर पुलिस ने बुधवार को सफल अनावरण करते हुऐ मात्र 30 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया विशाल सैनी द्वारा अपने बाबा को दीपावली की रात में विशाल का कुछ अपने दादा से विवाद हो गया था जिसको देखते हुऐ उसने अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया फिलहाल आरोपी को एसएसवी कॉलेज के पास से पकड़ कर हत्या से सम्बन्धित सूक्ष्म धारों में मुकदमा पंजीकृत करते हुऐ जेल भेज दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button