ग़ाज़ियाबाद

सड़क किनारे ट्रांसफार्मर की चपेट में आई तीन गोवंश की मौत

[Ghaziabad] गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करंट लगने से तीन गोवंश की मौत हो गई। बिना फेंसिंग के सड़क किनारे ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिसमें करंट उतर रहा था। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में बिजली विभाग को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।

DLF अंकुर विहार वार्ड-33 के पार्षद रामनिवास त्रिपाठी ने संबंधित बिजलीघर और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ गोवंश की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना अंकुर विहार में तहरीर दी है। पार्षद ने कहा, डीएलएफ क्षेत्र में खुले तारों की वजह से लगातार खतरा बना हुआ।है। बिजली विभाग न तो इन्हें ठीक कराने के लिए तैयार है और न ही ऐसे हादसों पर कोई जिम्मेदारी लेता है। ऐसे में करंट लगने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। पार्षद ने पुलिस से कहा है कि पॉवर कॉरपोरेशन की उदासीनता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।

लोगों का कहना है कि ये ट्रांसफार्मर सड़क किनारे खुले में रखा हुआ है। इस पर फेंसिंग भी नहीं है। कई बार बारिश का पानी सड़क पर भरने से इस ट्रांसफार्मर तक पहुंच जाता है। शुक्रवार को ये तीनों गोवंश ट्रांसफार्मर के आसपास टहल रहे थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए। तड़प-तड़पकर।मौके पर ही तीनों गोवंश ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने पॉवर कॉरपोरेशन विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई।

Show More

Related Articles

Back to top button