ग़ाज़ियाबाद

सड़क किनारे बन्द थैले में मिली नवजात शिशु

[UP] गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में नवजात बच्ची प्लास्टिक के थैले में सड़क किनारे पड़ी मिली। प्राथमिक इलाज देने के बाद नवजात बच्ची को GTB हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। जनपद की पुलिस अब ये जांच में जुटी है कि ऐसा किसने किया। इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास इलाके के सारे CCTV कैमरों की फुटेज चैक कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 04 बजे उन्हें सिहानी गांव के नजदीक बच्ची पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बच्ची एक थैले के अन्दर थी। शुक्र रहा कि जानवरों ने उसे नहीं नोंचा। वरना जान तक जा सकती थी। पुलिस तुरंत बच्ची को गाजियाबाद के MMG हॉस्पिटल में ले गई। यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली जीटीबी रेफर कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button