हापुड़

सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल

[Hapur] हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर चोपला के पास मंगलवार दोपहर को सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि एक युवक मौत हो गई। घायल महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की दोपहर को एक कार हापुड़ की ओर से सिंभावली जा रही थी। जैसे ही कार कुचेसर रोड चौपला पर पहुंची तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़े गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

महिला कांस्टेबल हादसे में घायल। थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला कांस्टेबल मनीषा गंभीर रूप घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कांस्टेबल सिंभावली थाने में तैनात है।मृतक की शिनाख्त नासिर निवासी वैठ गढ़ के रुप में हुई। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button