
[Ghaziabad] मोदीनगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव मुरादाबाद के पास अज्ञात वाहन ने ट्रक का टायर बदल रहे चालक व क्लीनर को कुचला दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है। एक ट्रक सामान लेकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से मेरठ से गाजियाबाद की और जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब वह एक्सप्रेस वे पर गांव
मुरादाबाद के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक का टायर पंचर हो गया। चालक ने ट्रक को साइड में लगा दिया। पुलिस ने बताया कि चालक व हेल्पर ट्रक का टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मेरठ की और से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टायर बदल रहे चालक व हेल्पर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों कई फीट उछल कर दूर जा गिरे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर दोनो को मृत घोषित कर दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हादसे में चालक जोगेंद्र 42साल निवासी बैंक कालोनी चमरी हापुड व हेल्पर राशिद निवासी बाबूगढ़ छावनी हापुड की मौत हो गई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। इसके अलावा एन एच 9 पर शाहपुर बम्हेटा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को कुचला दिया। हादसे में साइकिल सवार अशोक कुमार 40 साल निवासी शाहपुर बम्हेटा की मौत हो गई।