
[खास रिपोर्ट] गाजियाबाद में आज फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल आएंगे। अभिनेता के हजारों फैंस इंदिरापुरम हेबिटेट सेंटर पर पहुंचे हैं। शाम 5 बजे ही फैंस सेंटर भर गया। इसके चलते फैंस की एंट्री बंद कर दी गई है। सड़क पर फैंस की लंबी लाइन लगी है। वहीं व्यवस्थाएं संभालने में पुलिस को कठिनाई हो रही है। कार्यक्रम में आए लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सनी देओल ने कहा- मैं आ गया हूं फिर से गदर मचाने। अभिनेता ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘मैं तारा सिंह आ गया हूं फिर से गदर मचाने। तो मिलते हैं इंदिरापुरम हेबिटेट सेंटर गाजियाबाद में, फॉर गदर-2 म्यूजिकल कन्सर्ट ।’ बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा सहित उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा आदि लोग भी मौजूद रहेंगे। फिल्म के प्रमोशन के साथ यहां पर गाना भी लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि सनी देओल फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में रविवार को अमृतसर पहुंचे हुए थे। यहां वे सुबह में अमृतसर गोल्डन टैंपल गए और शाम को अट्टारी बॉर्डर पर पहुंचे। अब रविवार को वे गाजियाबाद में आ रहे हैं। इसे लेकर इंदिरापुरम हेबिटेट सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।