
[UP] हापुड़ के किसानों की समस्याओं का निदान न होने से खफा किसानों ने बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर दस सूत्री मांग का एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की अगुवाई में जिलाध्यक्ष पवन हुण, मोनिका तेवतिया मांगे राम त्यागी, पूनम त्यागी, सत्ते गुर्जर, जितेंद्र नागर सहित सैकड़ों किसान बुधवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे।
दस सूत्री मांगों के समर्थन में किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया उन्होंने बताया कि प्रमुख मांग है कि किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान तुरंत किया जाए और नए सत्र के लिए गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। बारिश से क्षतिग्रस्त हुई फसलों की भरपाई कराई जाए आदि ।