
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। वही मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी समस्याएं मिलती हैं उन पर गंभीरता से काम करें और जल्द से जल्द निस्तारण भी करें। इस मौके पर सीडीओ प्रेरणा सिंह, एसडीएम पहलाद सिंह, तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया, सीओ स्तुति सिंह समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।