[स्वास्थ समाचार] किसी व्यक्ति को अचानक स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आ गई हो तो उसे किस अस्पताल में ले जाएं अस्पताल में अगर डॉक्टर नहीं है तो क्या करें। मरीज को किस तरह से प्राथमिक उपचार दें या प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की बेहतर सेहत के लिए क्या करें, इन तमाम सवालों के जवाब पाने के लिए आपको न तो परेशान होने की जरूरत है और न ही कहीं भटकने की जरूरत।
बस आपको अपने लैंडलाइन या मोबाइल फोन से 104 डायल करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इन तमाम जानकारियों के साथ इलाज और काउंसलिंग के लिए आपको सिर्फ डायल 104 पर जहां आप छोटी-मोटी बीमारी होने पर ऑनकाल सलाह भी ले सकते हैं।
गंभीर बीमारी होने पर भी चिकित्सा विशेषज्ञ आपकी तत्काल मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा बस इस नंबर पर डायल कर मरीज को सिर्फ रोग के लक्षण बताने होंगे और उसे उपचार के बारे में बता दिया जाएगा।
यह सेवा देश में 24 घंटे लोगों को मिलेगी। इतना ही नहीं अगर आपको इलाज करवाने में परेशानी होती है और कोई आपकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं होता है तो 104 नंबर पर डायल करें। कॉल करते ही आपकी शिकायत पंजीकृत हो जाएगी और संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई भी होगी। शिकायत तुरंत संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित होगी।
उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
मरीज को बताया जाएगा कि पास के किस अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए जाना चाहिए मरीज के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के मार्फत दवा व उसके डोज लिखकर देंगे डॉक्टर देश में 104 डायल सुविधा शुरू हो गई है। आम जनता इस सुविधा का लाभ उठा सकती है। चिकित्सकीय परामर्श के अलावा इस नंबर पर स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित खामियों की शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।